Buddha Purnima 2020:PM Modi बोले-बुद्ध के संदेश पर चल रहा भारत,दुनिया की कर रहा मदद | वनइंडिया हिंदी

2020-05-07 954

Prime Minister Narendra Modi addressed the country in a virtual way as part of a program on the occasion of Buddha Purnima. He said, "Happy Buddha Purnima to all of you and followers of Lord Buddha spread all over the world, many wishes for the Vesak festival." PM Modi said, "The word of Lord Buddha- Mano Pubbam-Gama Dhamma, Manosetha Manomaya, ie, Dhamma is from the mind, mind is the prime, leading all trends ... PM Modi also said, "Time changed, situation changed, society's systems changed, but the message of Lord Buddha H Are the constant flow of life. This is possible only because Buddha is not just a name but also a sacred thought.

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर एक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''आप सभी को और विश्वभर में फैले भगवान बुद्ध के अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की, वेसाक उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'' पीएम मोदी ने कहा, ''भगवान बुद्ध का वचन है- मनो पुब्बं-गमा धम्मा, मनोसेट्ठा मनोमया, यानि, धम्म मन से ही होता है, मन ही प्रधान है, सारी प्रवृत्तियों का अगुवा है... पीएम मोदी ने यह भी कहा, ''समय बदला, स्थिति बदली, समाज की व्यवस्थाएं बदलीं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश हमारे जीवन में निरंतर प्रवाहमान रहा है. ये सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि, बुद्ध सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि एक पवित्र विचार भी है

#Coronavirus #BuddhaPurnima2020 #PMModi

Videos similaires